
कुशीनगर/पनियहवा पुल। सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में थार गाड़ी से स्टंटबाजी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। पनियहवा पुल के पास थार की छत और बोनट पर बैठकर वीडियो बनाने का मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए वाहन का ₹23,500 का चालान काटा गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाजी करने वालों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।
कुशीनगर पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करना अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— संवाददाता अरुण गुप्ता, कुशीनगर