
जिला जांजगीर-चांपा: ग्राम अफरीद (थाना सारागांव) और मदनपुर (थाना पामगढ़) के बीच उपजे तनाव को सारागांव पुलिस ने प्रभावी, प्रोएक्टिव और शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कर दिया है। यह मामला 09 जुलाई 2025 की उस घटना से जुड़ा है जब ग्राम अफरीद से एक बारात मदनपुर गांव गई थी। बारात स्वागत के दौरान नाच-गाने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच मामूली विवाद हो गया था, जिसमें अफरीद गांव के 7-8 बारातियों को हल्की चोटें आई थीं। हालांकि इस संबंध में किसी प्रकार की पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।बाद में जब दूल्हा-दुल्हन विवाह संपन्न कर अफरीद गांव लौटे, तो गांव में अफवाह फैल गई कि शादी के दौरान हुए विवाद का बदला लिया जा सकता है। इससे ग्रामीणों में तनाव और आशंका का माहौल बन गया।
इस संभावित विवाद की सूचना मिलते ही थाना सारागांव प्रभारी श्री सावन सारथी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए दोनों गांवों की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। तत्पश्चात दोनों पक्षों को थाना परिसर में आमंत्रित कर आपसी संवाद और समझौते की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।पुलिस की संवेदनशील समझाइश और संवाद पर आधारित पहल के फलस्वरूप दोनों पक्षों ने आपसी मनमुटाव को समाप्त करने का निर्णय लिया और भविष्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प भी लिया।इस घटनाक्रम में सारागांव पुलिस की सतर्कता, सक्रियता और जनहितकारी दृष्टिकोण ने एक संभावित सामुदायिक टकराव को समय रहते सुलझाकर एक मिसाल पेश की है।
स्टेट हेड – सुखदेव आजाद, छत्तीसगढ़