
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड – सुखदेव आजाद
बिलाईगढ़ (बलौदाबाजार)। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में एक दशक पूर्व हुए गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्य का हाल ही में भुगतान किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कड़ी आपत्ति जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016-17 में अधोसंरचना मद के अंतर्गत नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 09 में मोहन मोची के घर से में रोड तक सीसी रोड निर्माण कराया गया था। यह निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का था और दो बार हुई कोर कटिंग जांच में यह फेल हो गया था। इसके चलते तत्कालीन परिषद द्वारा भुगतान पर रोक लगा दी गई थी। प्री-ऑडिट रिपोर्ट में भी इस पर आपत्ति जताई गई थी।
वर्तमान में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री सुशील चौधरी, जो उस समय भी पदस्थ थे, ने पहले उक्त भुगतान को स्पष्ट रूप से अस्वीकार किया था। लेकिन हाल ही में उनके दोबारा पदस्थापना के पश्चात अचानक 13 मई 2025 को बिना परिषद की स्वीकृति के 16 लाख 62 हजार 942 रुपए का भुगतान कर दिया गया।
प्रश्न उठता है कि आखिर ऐसा कौन-सा सामंजस्य ठेकेदार और सीएमओ के बीच हुआ, जिससे गुणवत्ता विहीन और दो बार कोर कटिंग में फेल हो चुके कार्य का भुगतान किया गया? यह मामला संदेहास्पद है और अब जांच की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बिना ठोस तकनीकी मंजूरी और परिषद की सहमति के यह भुगतान नियम विरुद्ध है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
जनता अब इस सवाल का जवाब चाहती है कि क्या 10 साल पुराने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी सांठगांठ है?
(यह खबर राज्य स्तरीय जांच एजेंसियों और निगरानी विभाग के ध्यानाकर्षण हेतु उपयुक्त मानी जा रही है।)