फतेहपुर: अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता तथा फतेहपुर जनपद के धान खरीद की नोडल प्रभारी बी चंद्रकला ने धान खरीद क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जिसके चलते हड़कंप मचा रहा उन्होंने निशा के दौरान मौजूद कर्मचारियों से सख्त लहजे में कहा कि यदि धान खरीद में गड़बड़ी पाई गई तो आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बुधवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिषर में लगे धान क्रय केंद्रों में दोपहर करीब अपार आयुक्त अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता तथा फतेहपुर जनपद के धान खरीद की नोडल प्रभारी बी चंद्रकला ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा उन्होंने धान खरीद के बारे में एक एक जानकारी मौजूद कर्मचारियों से ली और सख्त लहजे में कहा कि धान खरीद में जरा सा भी गड़बड़ी मिली
तो आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरा सा भी बख्शा नहीं जाएगा अपर आयुक्त के सख्त लहजे से कर्मचारी चुपचाप खड़े नजर आए अप्पर आयुक्त बी चंद्रकला ने बिंदकी क्षेत्र के रारी खुर्द गांव के एक किसान श्याम भरोसे के कागजात देखें जिसके द्वारा कुल 257 कुंतल धान की तौल सरकारी धान केंद्र में कराई गई थी इस मामले में अपार आयुक्त बी चंद्रकला ने धान क्रय केंद्र प्रभारी से कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी यदि किसान के पास इतना धान पैदा होता है तो ठीक है वरना यदि कोई कमी पाई गई तो आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर धान क्रय केंद्र प्रभारी उस्मान खान सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट नितिन कुमार, संवाददाता

