अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार

 
हमीरपुर: जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुमेरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सुमेरपुर-सिसोलर रोड से ग्राम अतरैया जाने बाली पक्की सड़क ग्राम अतरैया से पहले पुलिया के दाहिने तरफ जंगल में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेरकर मौके पर ही पेड़ के नीचे असलहा निर्माण करते

अभियुक्त जगभान यादव पुत्र स्व0 रघुवर दयाल यादव उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम मिहुना थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे व पास रखे बोरी पर फैले हुये बने अधवने कुल 10 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस व तमन्चा बनाने के उपकरण बरामद हुआ।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुमेरपुर में मु0अ0सं0-12/22 धारा 5/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम प्र0नि0 रामेन्द्र तिवारी थाना सुमेरपुर, उ0नि0 नन्दकिशोर यादव, उ0नि0 रामबाबू यादव, हे0का0 आरिफ खाँ, का0 अमन सिंह, का0 विकास मिश्र, का0 ज्ञानेन्द्र यादव, का0 सुकेन्द्र सिंह, का0 कृष्ण कुमार, का0 नवीन यादव थाना सुमेरपुर शामिल रहे।
रिपोर्ट नरेश शाहू 

संपादक के बारे में

Scroll to Top