उत्तरप्रदेश में विद्युत पूर्ति व शिकायत निवारण हेतु मोबाइल एप लांच

उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से कार्यरत रखने हेतु उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में आज एक बिजली बिल, मीटर एवं बिजली की तमाम अन्य समस्याओं को लेकर के एक मोबाइल ऐप को लांच किया गया है इसका नाम है ( ई निवारण) मोबाइल एप यह आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इसमें दावा यह किया गया है कि से आप मीटर के द्वारा अपनी रीडिंग स्वयं ही निकाल सकते हैं और स्वयं ही बिजली का बिल आसानी से भर सकते हैं अतिरिक्त किसी भी तरह की शिकायत भी आप इसी ऐप से दर्ज करा सकते हैं 

बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान और बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ‘ई-निवारण’ ऐप अपनाएं। शिकायतें दर्ज कराने के लिए प्रदेशव्यापी टोल फ्री नंबर 1912 भी 24 घंटे सेवा में उपलब्ध.

संपादक के बारे में

Scroll to Top