उत्तर प्रदेश पुलिसहाथरस कांड पर बोले केजरीवाल – यूपी सरकार न भूले हम देश के मालिक नही जनता के सेवक है !

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना के मसले पर लगातार राजनीतिक बयान 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना के मसले पर लगातार राजनीतिक बयान आ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है। जिसमें केजरीवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, साथ ही सरकार के व्यवहार पर भी सवाल खड़े कर दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीड़िता का अंतिम संस्कार भी रात को कर दिया गया, जो हिन्दू धर्म की रीति के विपरीत है।

अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर कहा कि हाथरस की जो घटना हुई है वो बहुत ज्यादा पीड़ादायक है। इससे समाज के अंदर विकृति फैलती जा रही है, जिन लोगों ने हमारी हाथरस की बेटी के साथ ये अमानवीय कृत्य किया, उसके साथ बलात्कार हुआ था और फिर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई, अंत में उस बेचारी की जान भी चली गई। 
दिल्ली सीएम ने कहा कि एक तरफ तो उन दरिंदों ने उस लड़की के साथ ये कृत्य किया, उसकी जान ले ली और दूसरी तरफ सत्तापक्ष ने जिस तरह से उसके साथ व्यवहार किया उस बच्ची के साथ उस परिवार के साथ वो गलत है। परिवार को पूरी तरह से किसी से मिलने नही दिया जा रहा है। 
अंतिम संस्कार को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिन्दू धर्म के के अनुसार रात को मुखाग्नि नही दी जाती है लेकिन उसको रात को ही जला दिया गया। धर्म के और हमारी रीति के खिलाफ उसके परिवार को देखने तक नहीं दिया गया, उसके परिवार से बच्ची को छीन लिया गया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनतंत्र में रहते हैं और सत्ता में बैठे लोगों को ये भूलना नहीं चाहिए कि वो इस देश के मालिक नहीं है बल्कि जनता के सेवक हैं।

संपादक के बारे में

Scroll to Top