ओमीक्रान को लेकर एसडीएम व सीओ ने नगर का किया निरीक्षण दुकानदारों को दी हिदायत

फतेहपुर: जनपद के बिन्दकी नगर में बढ़ रहे कोरोनावायरस ओमिक्रान को लेकर एसडीएम अवधेश कुमार निगम तथा सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने नगर पालिका परिषद के अधिकारी तथा पुलिस बल के साथ नगर के बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार किराना गली सहित कई स्थानों का भ्रमण किया

और दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया कि सभी दुकानदार गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क जरूर लगाएं इसके अलावा यदि कोई ग्राहक सामान लेने आता है यदि मास्क नहीं लगाए तो उसे समान करता ही ना दें मास्क लगाने के बाद ही उसे सामान्य इस पर किसी दुकानदार ने कोताही की या ढिलाई की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।जुर्माना भी किया जाएगा।
रिपोर्ट अजय प्रजापति, संवाददाता

संपादक के बारे में

Scroll to Top