कानपूर महानगर के भटपुरवा समूही गांव में भव्य भागवत कथा का आयोजन

यमुना तटवर्ती क्षेत्र ग्राम भटपुरवा (समुही) में सुंदर श्रीमद्भागवतकथा का आयोजन श्री बलखंडेशवर बाबा देवर-थान पर किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा हैं ।आज के इस आयोजन में भक्तों को भगवान प्रहलाद के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों, उनकी लीलाओं और उपदेशों के बारे में बताया गया।
कथा वाचन: एक योग्य सरस कथा वाचक ज्योति प्रेमी जी द्वारा भागवत महापुराण के विभिन्न अंशों को सुनाया जाता है, जैसे श्री कृष्ण की बाल लीला, रुक्मिणी विवाह, गोवर्धन पूजा, और उद्धव गीता।
रिपोर्टर
निखिल प्रजापति
ब्यूरो चीफ कानपूर

संपादक के बारे में

Scroll to Top