

कुशीनगर, 10 जुलाई 2025।
सरकार की पोषण योजनाओं को पलीता लगाने वाला मामला कुशीनगर जनपद के खड्डा ब्लॉक से सामने आया है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बच्चों के पोषाहार को खुले बाजार में बेचने का आरोप लगा है।ग्रामसभा उधोछपरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता देवी पर आरोप है कि वह पिछले दो वर्षों से बच्चों को मिलने वाला पोषाहार – दाल, दलिया और रिफाइंड तेल – बाजार में बेच रही हैं। यह खुलासा तीन महिलाओं – पिंकी देवी, तारा देवी और कुसुम देवी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए शपथ-पत्र से हुआ है।शपथ-पत्र के साथ वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें कई ग्रामीण महिलाएं यह स्वीकार कर रही हैं कि उन्हें पोषाहार खरीदे जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।आरोप है कि बच्चों को मिलने वाला मुफ्त पोषण राशन गुपचुप तरीके से बाजार में बेचा जा रहा है, जिससे योजना का उद्देश्य ही विफल हो रहा है शिकायतकर्ताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम न लगाई गई, तो सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगी।
अब सभी की निगाहें प्रशासन की जांच और कार्रवाई पर टिकी हैं।
खास रिपोर्ट
संवाददाता – अरुण गुप्ता
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क, कुशीनगर