
कुशीनगर, 10 जुलाई 2025।
थाना जटहां बाजार क्षेत्र के एक दहेज हत्या के मामले में कुशीनगर पुलिस को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बड़ी सफलता मिली है। कोर्ट ने हाफिज अंसारी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और ₹1500 के अर्थदंड की सजा सुनाई।यह फैसला मुकदमा संख्या 129/2019, धारा 498ए, 304बी आईपीसी व 3/4 दहेज निषेध अधिनियम के तहत सुनाया गया।
इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार सिंह, एडीजीसी के. के. पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनोज वर्मा, तथा का0 अमित कुमार यादव की अहम भूमिका रही।कुशीनगर पुलिस की यह सफलता संदेश देती है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
– संवाददाता अरुण गुप्ता
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क