
कुशीनगर,कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर सबया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव घर में फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय शहीद अंसारी के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है।
गांव में युवक की असमय मौत से शोक का माहौल व्याप्त है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता: अरुण गुप्ता