
स्थान: कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
संवाददाता: अरुण गुप्ता
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाही कुटी में उस समय हड़कंप मच गया जब देवघर से बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सीएससी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र की उप जिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा एवं स्थानीय विधायक माननीय पी.एन. पाठक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। श्रद्धालुओं के इस तरह असमय निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रशासन की अपील: यात्रियों से अपील की गई है कि सावधानी पूर्वक यात्रा करें, विशेष रूप से रात में और अधिक थकान की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।