
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया रोड पर स्थित खैरटिया शीतलापुर गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पास सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी बारिश और नहर के जलस्तर में वृद्धि के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी बह गई, जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर नहर में समा गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन वहां से गुजर नहीं रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एवं संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द मरम्मत कर आवागमन बहाल करने की मांग की है।
इस मार्ग पर यातायात बंद होने से ग्रामीणों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर नेबुआ, नौरंगिया, खैरटिया, शीतलापुर एवं आस-पास के गांवों के निवासियों को।
संवाददाता – अरुण गुप्ता, कुशीनगर