
संवाददाता: अरुण गुप्ता, कुशीनगर
स्थान: कटाई भरपुरवा, थाना जटहाबाजार
कुशीनगर जिले के जटहाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाई भरपुरवा गांव के मंसाछापर टोले में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आपसी कहासुनी और पारिवारिक रंजिश ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। महज नाली का गंदा पानी दरवाजे पर फेंकने से मना करना रिश्ते की बहू को इतना नागवार गुज़रा कि उसने 60 वर्षीय जंत्री यादव को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। जानकारी के अनुसार, मृतक जंत्री यादव और आरोपी महिला (जो रिश्ते में उनकी बहू लगती है) के बीच दो दिन पूर्व कद्दू के पौधे को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के क्रम में बुधवार को महिला ने जंत्री यादव के घर के सामने नाली का गंदा पानी और कचरा फेंक दिया। जब जंत्री यादव ने इसका विरोध किया, तो पहले महिला ने उन्हें धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया और फिर लाठी से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
पिटाई के दौरान गंभीर चोट लगने से जंत्री यादव की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी महिला मौके से भागने का प्रयास कर रही थी, लेकिन आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मृतक के बेटे द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होता है और आवश्यक साक्ष्य संकलन के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गांव में फैली सनसनी
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू विवाद का इतना खौफनाक मोड़ लेना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
न्याय की मांग
परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी महिला के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे पारिवारिक विवाद जानलेवा रूप न ले सकें।