
संवाददाता – अरुण गुप्ता, कुशीनगर
कुशीनगर।
विदेश में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रशासन कुशीनगर ने जनपदवासियों को फर्जी एजेंसियों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है और विदेश/समुद्रीपार रोजगार हेतु अधिकृत एजेंसियों की सूची सार्वजनिक की है। यह सूचना जन जागरूकता अभियान के तहत जारी की गई है, ताकि कोई भी नागरिक धोखाधड़ी का शिकार न हो।
प्रशासन का कहना है कि कई बार लोग ठगी करने वाली एजेंसियों के झांसे में आकर भारी आर्थिक नुकसान और कानूनी मुश्किलों में फंस जाते हैं। इससे बचने के लिए आवश्यक है कि लोग केवल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसियों से ही संपर्क करें।
प्रेस नोट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर कोई भी एजेंसी यदि मनमानी रकम की मांग करती है या संदेहास्पद दस्तावेज पेश करती है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला श्रम विभाग या पुलिस प्रशासन को दें।
क्या करें –
मान्यता प्राप्त एजेंसी से ही संपर्क करें
एजेंसी की वैधता की जांच करें – emigrate.gov.in
किसी भी दस्तावेज या राशि की मांग पर पूरी जानकारी लें
ठगी की आशंका हो तो तुरंत शिकायत करें
क्या न करें –
अज्ञात व्यक्ति या संस्था को पैसे न दें
एजेंसी का ऑफर लेटर बिना जांचे स्वीकार न करें
व्यक्तिगत दस्तावेज अनधिकृत एजेंसियों को न सौंपें
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि वह जनपदवासियों की सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय अथवा जिला प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क करें।