

कुशीनगर (संवाददाता)। थाना चौराखास पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से तीन गोवंश के साथ एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, चौराखास क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें तीन गोवंश अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गोवंश तस्करी जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता – अरुण गुप्ता