कोटेदारों के कारनामों से परेशान है शहर की जनता किसी कि बिगड़ती है तबीयत तो किसी को कुछ और परेशानी

कोटेदारों के कारनामों से परेशान है शहर की जनता 

जँहा एक तरह सरकारी उचित दर की दुकाने आज सभी खुली हुई है और जनता को उनका रासन मिल रहा है वहीं एक तरफ एक सरकारी रासन की दुकान ऐसी भी है जो की  बंद है जी हां मैं बात कर रहा हूँ नौबस्ता में राजेंद्र नगर स्थित सुन्दर लाल कोटेदार की यह इतने मस्त है की इनको अपनी जिम्मेदारी का भी अहसास नहीं है आज दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार आज जब कुछ लोग 9:30 बजे रासन की दुकान के बाहर पहुंचते है तब देखते की 4 से 5 लोग खड़े इंतजार कर रहे थे दुकान के खुलने का और कोटेदार इतना होसियार है की दुकान के बाहर दरवाजे पर लिखवा दिया कुछ पता ही नहीं चला 11 तारीख को वितरण होगा  तबियत ख़राब होने की वजह से आज नहीं खुलेगा जब लोगो से पुछा गया तो कोटेदार की काफी लापरवाही सामने आई

सरकार को नियम और ज्यादा सख्त करना चाहिए ताकि जनता को रासन लेने में कोई समस्या न आये कायदे में कोटेदार का मोबाईल नंबर दुकान के बाहर होना चाहिए जिससे अभिकर्ता से संपर्क किया जा सके या तो सभी लोगो के मोबाइल में मैसेज आना चाहिए की आज बटेगा अब  समस्या इतनी बड़ी है की लोग निराश होकर घर को लौट जाते है आखिर अपनी समस्या लेकर जाये तो कहाँ जाये

क्या कहते है  सरकारी नियम
1-कोटेदार को तय तारीख व समय पर ही राशन का वितरण करना होगा
2-कोटेदार अपना मोबाइल नंबर व पंजीकरण संख्या सार्वजनिक तौर पर स्पस्ट रूप से कोटे में चस्पा करेगे
3-कोटेदार  को हर पात्र व्यक्ति को निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण करना होगा
4-वहीं कोटेदार को सभी महिलाओं व पुरुषों हेतु पानी व बैठने की व्यवस्था को भी देखना होगा
कहा कर सकते है कोटेदार कि शिकायत
सरकार द्वारा लाई गई जनसुनवाई मोबाइल एप के माध्यम से आप सीधे शहर के जिलाधिकारी को ,व शहर की मेयर साथ ही साथ मुख्यमंत्री से भी कर सकते है.
या फिर सीधे तौर पर शहर के जिलाधिकारी से मिलकर कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से भी अवगत करा सकते है
रिपोर्ट विनय मिश्रा

संपादक के बारे में

Scroll to Top