कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कथन हुआ सिद्ध

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कथन हुआ सिद्ध

रिपोर्ट- धरमवीर सिंह/फतेहपुर


फतेहपुर/कल्याणपुर- ग्राम कांकराबाद मजरे मौहार में सैकड़ों वर्ष प्राचीन हनुमान जी का मन्दिर स्थापित और पुराना कुआ भी था। जिसे राम प्रकाश में जबरन स्वार्थवश पुर करके अपने कब्जे में ले लिया है और मंदिर को धीरे धीरे तोड़ना भी प्रारम्भ कर दिया था। किन्तु ग्रामीण लोगो के विरोध में ग्राम के लोगो से धन लेकर मंदिर मरम्मत के नाम पर अपने स्वार्थ हेतु कब्ज़ा करने की बदनियती से फर्श बनवा लिया साथ ही लोगो का विरोध न हो इसलिए नाम मात्र का मंदिर का मरम्मत ग्रामीण लोगो की सहमति से करा लिया। लगातार कई वर्षों से श्रवण कुमार बाजपेई द्वारा सक्षम अधिकारी गणों को प्रार्थना पत्र दिया जाता रहा किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई विगत वर्ष सन 2018 में राम प्रकाश द्वारा कब्ज़ा की बदनियती से मंदिर कुआ की सहन में जबरन शौचालय का निर्माण कराना चाहा जिसमे ग्रामीण लोगो के विरोध के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा कार्य रुकवा दिया गया। किन्तु मौजूदा अधिकारियों को गुमराह करके उपजिलाधिारी के आदेशानुसार शौचालय का निर्माण करा लिया जिससे ग्रामीण लोगो की आस्था को आघात हुआ जिसमें लेखपाल जी द्वारा उपजिलाधिकारी जी को अवगत कराया गया कि ग्रामीण लोगो को निर्माण में आपत्ति नहीं है।
  अभी विगत दिनांक 16/08/2020 को राम प्रकाश ने जबरन अपने नाम का पत्थर फर्जी दिनांक दिखा कर कब्ज़ा करने व अपना आधिपत्य दिखाने के लिए मंदिर निर्माणकर्ता के रूप में लगा लिया जिसमें ग्रामीण लोगो आपत्ति हुई और 112 पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया पुलिस के मध्य राम प्रकाश ने स्वीकार किया कि पत्थर हटा लेगा किन्तु नहीं हटाया गया जिसके विरोध में ग्रामीण लोगो ने प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री से लेकर समस्त अधिकारियों को दिया गया। दिनांक 20/08/2020 को उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष महोदय से आख्या मांगी गई राजस्व टीम का गठन हुआ और आज जांच में समस्त अधिकारियों ने पाया कि राम प्रकाश द्वारा अवैध कब्ज़ा किया गया है। जांच अधिकारियों ने राम प्रकाश से पत्थर व नापाक पेशाब घर हटाने के लिए कहा भी गया जिसमें राम प्रकाश में पेशाब घर एक दो दिन के अंदर हटाने के लिए स्वीकार किया है। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर ही पत्थर को हटवा दिया और किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण न करने की सख्त हिदायत भी दी है। ग्रामीण लोगो में आज हुए न्याय से आशा की किरण फूटी है। और सभी ग्रामीण भक्त प्रसन्न है। किन्तु अभी भी देखना है कि इन दो दिनों में अधिकारियों के आदेश का पालन होता है या नहीं नापाक पेशाब राम प्रकाश नापाक पेशाब घर हटाता है या नहीं सक्षम अधिकारियो के आदेश का पालन होता है या नही।

संपादक के बारे में

Scroll to Top