यूपी के हमीरपुर में एक गाय आज खेत मे चरते हुए वहां स्थित 70 फुट गहरे कुँए में जा गिरी, इलाके के लोगों की कोशिशों के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू चला कर गाय को बाहर निकाल लिया है। फिलहाल गाय की हालत ठीक है। मामूली चोट का इलाज के लिये गौशाला भेज दिया गया है। कोतवाली सदर इलाके के टीकरौली गांव की ये तस्वीर है, जहां पुलिस और दमकलकर्मी इस गहरे कुँए से बेज़ुबान को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए है। दरअसल खेत मे लगे हरे चारे को चरते हुए एक गाय खेत मे स्थित 70 फुट गहरे कुँए में गिर गयी। इलाके के लोगों को आवाज़ लगी तो लोगो का मजमा कुँए के पास लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी जब इलाकेवासी गाय को निकालने में कामयाब न हुए, तब पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घण्टे तक चले रेस्क्यू के बाद गाय को जिंदा बाहर निकल लिया है और पास की गौशाला में भेज दिया है।
खेत में चर रही गाय 70 फिट गहरे कुए मे गिरी ,दमकलकर्मी मौजूद

