
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़।
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अकलतरा और चौकी पंतोरा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से महुआ शराब जब्त की और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।पहला मामला थाना अकलतरा क्षेत्र का:
आरोपी राकेश कुमार यादव, निवासी पोड़ीदलहा, 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब स्कूटी में परिवहन करते पकड़ा गया।दूसरा मामला चौकी पंतोरा क्षेत्र का:आरोपी रामायण सरवन, निवासी खैजा, के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2400/- बताई गई है।पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पांडेय और चौकी पंतोरा प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप सिंह की त्वरित और सशक्त भूमिका रही, जिनके प्रयास से यह अवैध गतिविधियां रोकी जा सकीं।
रिपोर्टर – सुखदेव आज़ाद
स्टेट हेड – छत्तीसगढ़
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क