झोपड़ी में सो रहे युवक की गोलीमार कर किया हत्या

*झोपड़ी में सो रहे युवक की गोलीमार कर किया हत्या*
फतेहपुर :- जानकारी के अनुसार जनपद के थरियॉव थाना क्षेत्र के दिमगरापुर मजरे रामपुर थरियांव गाँव के बाहर झोपड़ी नुमा घर के अंदर अज्ञात बदमाशों ने सोते समय सटा कर अधेड़ को गोली मारकर हत्या कर दी गई नकाबपोश बदमाशों ने 45 वर्षीय जलकेश उर्फ लाला लोधी की चारपाई पर सोते समय ही गोली मारकर हत्या कर दिया गया! और हत्यारे मौके पर फरार हो गये! रात में बेटा की नींद खुली तो पिताजी के चारपाई से खुन बह कर जमीन पर पड़ा था! घटना की सूचना पर सीओ अनिल कुमार एवं थारियावं थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया मौके पर पहुँच कर असलहे खोखा बरामद किया! और परिजनों से पुछताछ किया तो परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश होने की बात पुलिस को दी!

संपादक के बारे में

Scroll to Top