Tata Motors Job 2025: टाटा मोटर्स में रोजगार का सुनहरा अवसर: कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 25 मार्च को

बाराबंकी: आईटीआई पास छात्रों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। टाटा मोटर्स, लखनऊ क्वेस कॉर्प के सहयोग से “लर्न एंड अर्न” कार्यक्रम के तहत कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव 25 मार्च 2025 को प्रातः 9:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी में आयोजित होगी।

डिप्लोमा के साथ जॉब का सुनहरा मौका

इस प्लेसमेंट के तहत चयनित उम्मीदवारों को टाटा मोटर्स में रोजगार के साथ-साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन Mechatronics करने का भी अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क होगा और इसमें सभी खर्च टाटा मोटर्स द्वारा उठाए जाएंगे।

पात्रता और प्रमुख सुविधाएँ:

✔ शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 60% अंकों के साथ दो वर्षीय ट्रेड में आईटीआई पास
✔ आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष (पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं)
✔ मासिक स्टाइपेंड: ₹13,480/-
✔ बीमा सुरक्षा: ₹7.5 लाख का बीमा एवं ₹1 लाख का मेडिक्लेम कवरेज
✔ निःशुल्क सुविधाएँ: कैंटीन, परिवहन, यूनिफॉर्म, जूते, PPE किट
✔ अन्य लाभ: प्रति वर्ष 18 छुट्टियाँ, कंपनी-अनुमोदित अवकाश
✔ प्रमाणपत्र: एनएपीएस योजना के तहत अपरेंटिस प्रमाणपत्र (क्वेस कॉर्प द्वारा) एवं डिप्लोमा इन Mechatronics (एनटीटीएफ द्वारा)

चयन प्रक्रिया:

➡ लिखित परीक्षा
➡ साक्षात्कार
➡ मेडिकल टेस्ट
➡ दस्तावेज़ सत्यापन

कैसे करें आवेदन?

जो भी उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 25 मार्च 2025 को सुबह 9:00 बजे राजकीय आईटीआई, जहांगीराबाद रोड, बाराबंकी पहुंचकर प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं।

यह प्लेसमेंट ड्राइव टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार समय से पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएं।

संपादक के बारे में

Scroll to Top