बलरामपुर: डम्फर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । दीपक चौहान पुत्र ध्रुव चौहान निवासी मीसीहव धुन्नीजोत इटईरामपुर आयु लगभग 32वर्ष की आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे सादुल्लाहनगर मनकापुर मार्ग पर सरकारें आसी मदरसे के पास मनकापुर की तरफ से आ रहे डम्पर की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक मनकापुर की तरफ जा रहा था कि अचानक डम्फर के दाहिने पिछले चक्के में फंसकर सडृक पर धसीटता जा रहा था लोगों के शोर मचाने पर डम्फर के चालक को रोकने का प्रयास किया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी मौके पर तुरंत सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों को तत्काल सूचना दी गई परिजन में मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि मृतक अपने मामा के घर खोजवा जा रहा था मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं ।
रिपोर्ट विनय कुमार वर्मा

