तीन मंदिरों से घंटे खोल ले गए चोर, अब मंदिर भी नहीं रहे सुरक्षित

फतेहपुर: जानकारी के मुताबिक जनपद मे गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे स्थित तीन मंदिरों से चोर सोमवार रात घंटे चुरा ले गए। तीन मंदिरों से करीब 34 हजार कीमत के पीतल के घंटे चोरी हुए हैं। पुजारी की ओर से चौकी में तहरीर दी गई है।

शाह ग्राम सभा स्थित भैसेसुर बाबा के मंदिर से करीब 13 घंटे करीब 20 हजार रुपये कीमत, काली माता मंदिर से आठ घंटे करीब 10 हजार कीमत के और गोपालपुर से काली माता के मंदिर से चार हजार रुपये कीमत के घंटे चोरी चुरा ले गए। घटना की मंगलवार सुबह जानकारी हुई।

मंदिरों में चोरी से भक्तों में नाराजगी व्याप्त है। भैसेसुर बाबा के पुजारी धर्मेंद्र मिश्रा ने शाह चौकी में तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज प्रमोद मौर्या ने बताया कि जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति ने बताया कि चौकी पुलिस को चोरों को खोजने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी, ब्यूरो चीफ

संपादक के बारे में

Scroll to Top