तेज रफ्तार ट्रक ने 5 गायों को रौंदा, ग्रामीणों में तेज रफ्तार ट्रक को लेकर आक्रोश
रिपोर्ट–ज्योति सिंह/ बांदा
उत्तर प्रदेश के बाँदा से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 5 गायों को रौंद दिया है। जिसमे सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई है। जैसे ही मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो सभी ने मौके पर पहुच कर गायों को रोड से हटाने का काम किया। और तत्काल पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी । पुलिस ने मौके पर पहुच कर कार्यवाही शुरू कर दी है । घटना में संलिप्त ट्रक को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। वहीं ट्रक के चालक व कुलिंजर घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं।
-आपको बता दें कि पूरा मामला बाँदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मूंगुस गांव का है। जहां देर रात फतेहपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवे पर बैठी गायों को रौंद दिया। और वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गया । जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो मौके पर पहुच कर ट्रक के ड्राइवर व कुलिंजर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए। तभी ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी । पुलिस ने मौके पर पहुच कर सभी मृत गायों को बीच रास्ते से हटा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। और वहीं दूसरी तरफ पलटे हुए ट्रक को क्रेन बुलाकर निकलाने का काम किया और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पूरी घटना की जानकारी जैसे ही जनपद के गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वो भी मौके पर पहुच गए और संबंधित ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

