दपसौरा के फलतेस्वर अखण्ड धाम मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब (Fatehpur)

ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया फतेहपुर
फतेहपुर
सावन के चौथे सोमवार को भी दपसौरा में श्री  फल्तेश्वर अखण्ड धाम  में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा  मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने उचित दूरी बनाकर भगवान श्री फल्तेश्वर अखण्ड धाम के दर्शन करते रहे , वही   फल्तेश्वर  सेवा समिति द्वारा मौके पर रहकर कोरोना वायरस की सुरक्षा दृस्टि को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेन्स के साथ भोले नाथ के जलाभिषेक करवाते रहे इस बार सावन महीने की खास बात यह है कि  इसकी शुरुआत और अंत का दिन दोनों ही सोमवार है इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है सावन महीने में भगवान शिव की पूजा होती है और इस दौरान सोमवार के दिन का महत्व सबसे ज्यादा होता है क्योकि यह दिन भगवान भोले नाथ का माना जाता है ,

संपादक के बारे में

Scroll to Top