दुनिया का सबसे बड़ा रावण न गिरेगा न गलेगा आंखों की खासियतें ऐसी की आपको ही देखेगा

Photo Credit Amarujala

दुनिया का सबसे बड़ा रावण का पुतला धनास के ग्राउंड में खड़ा हो चुका है। 221 फीट ऊंचा रावण का यह पुतला न तो गलेगा और न ही गिरेगा, देखिए तस्वीरें

Photo Credit Amarujala
रावण को वाटरप्रूफ बनाया गया है। 70 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी या तूफान आए या फिर मूसलाधार बारिश होने पर भी रावण पूरी तरह से खड़ा रहेगा। ढाई लाख वर्ग फीट के घेरे में रावण का पुतला खड़ा है। उस घेरे में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। पुतले का करीब 800 फीट की दूरी से रिमोट द्वारा दहन होगा।

संपादक के बारे में

Scroll to Top