बजरंगदल हिन्दुस्तान फतेहपुर में संगठन का आयोजन फतेहपुर जिला मे साप्ताहिक मीटिंग आयोजन किया गया
रिपोर्ट- धरमवीर सिंह/फतेहपुर
फतेहपुर/खागा-फतेहपुर जनपद की खागा तहसील में बजरंगदल हिंदुस्तान ने किया बैठक। इस बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव पुष्कर साहू, जिला उपाध्यक्ष रोहित दिक्षित , राममिलन अग्रहरी जिला सचिव, खागा कस्बा अध्यक्, कुलदीप तिवारी जिला विंग अध्यक्ष, अरूण कुमार मिश्रा ने की।
बजरंगदल हिन्दुस्तान फतेहपुर की मीटिंग का आयोजन खागा तहसील मे बड़े भीट बाबा , हनुमान मन्दिर मे किया गया ।
मीटिंग मे सर्वप्रथम मुख्य बिन्दुओं लव जिहाद, गौ वंश की रक्षा, हिन्दु लड़कियों का मुस्लिमों के द्वारा ब्लैकमेल कर प्रेम जाल मे फंसाना, व बजरंगदल हिन्दुस्तान संगठन को पूरे जिले के गांव गांव मे सदस्यता दिलवाना आदि पर गहनता से चर्चा हुई।
संगठन मे अन्य बजरंगी सदस्यों मे सतीस दत्त तिवारी ,अंकुश पटेल , अंगद सिंह , कमल किशोर, राजकुमार पाठक,सोमकरण मौर्या, विकाश निषाद, अशोक निषाद, जितेन्द्र राज सिंह, गया प्रसाद, अनुराग अवस्थी, सुभम यादव। बजरगी भाई उपस्थित रहे।

