
बांदा।जनपद चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रामघाट क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हो गया है।इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अजीत कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट परिक्षेत्र द्वारा शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामघाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित नागरिकों से संवाद किया तथा उनके ठहरने, भोजन,पीने के पानी,स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि राहत शिविरों में साफ-सफाई,चिकित्सकीय दल की नियमित उपस्थिति एवं आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।अधिकारियों को सतर्क रहते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु समस्त संसाधनों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा