
चिल्ला (बांदा)।
थाना चिल्ला पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगद ₹15,000, सोने की चेन, अंगूठी, ऑटो और कारतूस बरामद हुए हैं।
कानपुर नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत दयाराम को पूर्व परिचित मोना देवी ने फोन कर फतेहपुर बुलाया था। लखनऊ बाईपास के पास पिंटू सोनी, मोना देवी, बजरंगी सोनी व अन्य ने उसका अपहरण कर उसे चिल्ला कस्बे ले जाकर बंधक बना लिया और मारपीट कर UPI से ₹2.99 लाख मोना देवी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़ित किसी तरह 14 जुलाई की रात चिल्ला थाने पहुंचा, जहां केस दर्ज कर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी प्रकाश शुक्ला फरार है।
शिवम सिंह
ब्यूरो चीफ — बांदा