
जसपुरा (बांदा)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ब्लाक जसपुरा सहित कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में आज़ादी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और निजी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। जगह-जगह देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ब्लाक प्रतिनिधि महेश निषाद, खंड विकास अधिकारी धनराज कोटार्य, सहायक खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी मुन्नीलाल पटेल समेत समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही। ध्वजारोहण के साथ ही “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से परिसर गूंज उठा।
थाना जसपुरा परिसर में थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने ध्वजारोहण किया और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। इसके उपरांत थाना परिसर और कस्बे के शहीद स्मारक तक परेड का आयोजन हुआ।
कृषि मंडी जसपुरा और स्थानीय स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ, जहां बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। बच्चों ने तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नारेबाजी कर देशभक्ति का संदेश दिया।
रिपोर्ट
अनुपम गुप्ता जिला रिपोर्टर बांदा