
चिल्ला/बांदा।
जनपद बांदा में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। जगह-जगह तिरंगा फहराया गया और प्रभात फेरियों के साथ देशभक्ति के नारे गूंजे।
पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने कार्यालयों, थानों और चौकियों पर झंडा फहराकर लोगों में मिष्ठान वितरण किया। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी पदक एवं प्रशंसा चिह्न प्रदान किए गए।
इस दौरान सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से निरीक्षक विजय कुमार कुशवाहा तथा प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) से पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश राजन, सौरभ सिंह व आरक्षी मनीष कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 08 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और डायल 112 के 06 कर्मियों को मुख्यालय से जारी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों राजेन्द्र प्रसाद यादव (भारतीय सेना), त्रिमोहन सिंह (ITBP) व अजीत कुमार प्रजापति (PAC) के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
वहीं थाना चिल्ला में प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी ने अपने दल-बल के साथ ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी।
संगम इंटर कॉलेज चिल्ला में प्रधानाचार्य डॉ. गणेश पटेल ने झंडा फहराया। इस मौके पर शिक्षकगण जावेद, पवन कुमार निगम, रामभरोसे मिश्रा, त्रिभुवन पाल, हृदेश, राजकुमार, अध्यापिकाएं सपना पटेल, ज्योत्सना, साक्षी, स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
इसी तरह क्षेत्र के सभी प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या चिल्ला – मीरा देवी व शिक्षिकाएं
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पदारथपुर – रामसुफल कश्यप
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकला – धीरेन्द्र कुमार गुप्ता
पूर्व माध्यमिक विद्यालय शादीपुर – जितेन्द्र पटेल
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादीमदनपुर – संभ्रांत स्वरूप साहू व इंद्रजीत निषाद
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौसीपुर – जीतपाल
प्राथमिक विद्यालय चिल्ला-2 – अर्चना देवी
प्रामिक विद्यालय चिल्ला – गीता देवी
प्राथमिक विद्यालय शादीपुर – अभय कुमार साहू
प्राथमिक विद्यालय गौसीपुर – संगीता देवी
प्राथमिक विद्यालय लौमर – देवेन्द्र
प्राथमिक विद्यालय सादीमदनपुर – शमूना बेगम
सभी विद्यालयों में प्रभात फेरियां निकाली गईं और देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
रिपोर्ट
अनुपम गुप्ता जिला रिपोर्टर बांदा