
जनपद बाराबंकी, थाना फतेहपुर | दिनांक: 17 जुलाई 2025
थाना फतेहपुर पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं और तत्परता का परिचय देते हुए एक 60 वर्षीय गुमशुदा बुजुर्ग महिला को मात्र 4 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेन्द्र वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी शम्शीपुर, थाना फतेहपुर ने थाना पहुंचकर सूचना दी कि उनकी माता सुबह शारदा सहायक नहर के पास शौच हेतु गई थीं, लेकिन काफी देर बाद भी घर नहीं लौटीं। परिजनों को आशंका थी कि वे नहर में गिर गई होंगी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फतेहपुर ने तत्काल गोताखोरों की मदद से शारदा सहायक नहर में खोजबीन शुरू करवाई। साथ ही एक पुलिस टीम को अन्य संभावित स्थानों पर तलाश में रवाना किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से महिला को ग्राम कटैया हार, थाना देवा क्षेत्र से सकुशल खोज निकाल लिया गया।
बुजुर्ग महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और फतेहपुर पुलिस का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और संवेदनशीलता की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
थाना फतेहपुर पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही से एक बार फिर जनता का भरोसा पुलिस व्यवस्था पर मजबूत हुआ है