अकबरपुर से भाजपा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग।
परियोजना निदेशक द्वारा काम न रोके जाने पर नाराज सांसद ने निदेशक को दी फोन पर गालियां
कानपुर,भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद तो मानो हर विधायक,सांसद और नेता खुद में खुदा हो गया है जो अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही मारपीट करने पर भी हमेशा उतारू रहते हैं। ताजा मामला अकबरपुर से भाजपा के प्रिय सांसद देवेंद्र सिंह भोले का है।
कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए देवेंद्र सिंह भोले ने गुरुवार को एनएचएआई के परियोजना निदेशक से फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। फोन पर वार्ता के दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक को गाली भी दी। इसके साथ ही काम रुकवाने की धमकी दी। इसका ऑडियो वायरल हो रहा है।।



