मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के नगर हरसूद मे निकला 1 कोरोना पाजीटिव मरीज

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के  नगर हरसूद मे निकला 1 कोरोना पाजीटिव मरीज 
खंडवा
मध्यदप्रदेश के खंडवा जिले की तहसील हरसूद के सेक्टर नं. 06 में रहने वाले एक परिवार में 1 कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसे कोविड वार्ड खंडवा रैफर किया गया एवं परिवार के अन्य  सदस्यों को भी खंडवा भेजा गया साथ ही आस पास के 10 घरो मे रहने वाले लोगो की भी जॉच की गई एवं एरिया को सेनेटाइज किया गया ।  एरिया 21 दिनों के लिये कन्टेंमेंट किया गया एवं आस पास रहने वाले लोगो को भी होम कोरेन्टईन किया गया । स्वास्थ विभाग द्वारा उनके सम्प‍र्क में आये लोगो की जॉच की जा रही है ।
इसके आलावा मुंदी में भी 1 कोरोना पाजिटिव पाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र

संपादक के बारे में

Scroll to Top