![]() |
| Amar Ujala |
कानपुर में चकेरी के कैलाश विहार जाजमऊ में बुधवार को कांग्रेस नेता शोएब की हत्या में पकड़े गए आरोपी रवि यादव ने कहा कि हमलावरों ने उसकी मां को थप्पड़ मार दिया था। यह उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने राइफल से गोली चला दी। गोली शोएब के जा लगी, इससे उसकी मौत हो गई।
![]() |
| Kanpur police tweet |
आरोपी ने पूछताछ में एसपी पूर्वी को बताया कि ठेकेदार के बेटे प्रशांत सिंह यादव और शोएब समेत अन्य साथियों ने घर पर अचानक धावा बोल दिया। वह खुद मार खाता रहा लेकिन मां पर हाथ उठाना उससे देखा नहीं गया। उसका कहना है कि उसने प्रशांत के पिता रणधीर सिंह यादव को बंधक नहीं बनाया था।
20 हजार रुपये और मांग रहे थे। इसी बात पर तनातनी हो गई। रणधीर के जिद करने पर उसने मंगलवार को पांच हजार रुपये और दे दिए थे और बाकी रुपये काम होने के बाद देने की बात कही, लेकिन वह पूरे रुपये लेने की जिद पर अड़े रहे। बुधवार को रणधीर दोबारा रुपये लेने के घर आया। शोरशराबा होने पर उसने गेट बंद कर लिया।
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में रवि के साथ उसकी मां, पत्नी और दो अन्य लोगों के खिलाफ रणधीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रवि को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है, वहीं रवि की मां और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


