
रायबरेली, राही ब्लॉक।
रायबरेली जिले के राही विकास खंड के लोधवारी ग्राम सभा में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ और गड्ढों की भरमार ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है।
गांव के लोगों ने बताया कि वर्षों से सड़क की हालत खराब है, लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात में सड़क पूरी तरह दलदल बन जाती है, जिससे लोगों को स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
लोधवारी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे सड़क जाम और धरना प्रदर्शन जैसे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीणों की मांगें:
सड़क की तत्काल मरम्मत व पक्कीकरण कराया जाए।
बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
लापरवाह अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय हो।
जनता की आवाज को नजरअंदाज करना भारी पड़ेगा
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते जागरूक नहीं हुआ तो आने वाले समय में चुनावों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। ग्रामीणों ने डीएम रायबरेली से इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।