शनिवार दोपहर बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही सडकों के किनारे लगे पोस्टर और होर्डिंग्स के उतरने का सिलसिला शुरू

हमीरपुर: शनिवार दोपहर बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही सडकों के किनारे लगे पोस्टर और होर्डिंग्स के उतरने का सिलसिला शुरू हो गया है और नगरपालिका तथा कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता का पाठ पढाना शुरू कर दिया है, शनिवार दोपहर बाद हुई चुनाव आयोग की बैठक के बाद हुई

यूपी सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश की सारी मशीनरी चुनाव आयोग के हाथों में चली गई है और आदर्श आचार संहिता प्रदेश में लागू हो गई है, चुनाव आयोग का कहना है कि प्रदेश में हर स्थिति में आचार संहिता का पालन होना चाहिए इसी के चलते शनिवार शाम कोतवाली पुलिस और नगरपालिका की टीम ने संयुक्त रूप से आपरेशन चलाकर कस्बे में जगह जगह लगी नेताओं की होर्डिंग्स और पोस्टर को उतारने का काम शुरू कर दिया है।
 रिपोर्ट नरेश साहू 

संपादक के बारे में

Scroll to Top