सहारनपुर। समाजवादी पार्टी नेताओं ने सहारनपुर के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कैराना सांसद इकरा हसन से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि सांसद पूर्व सूचना के बावजूद जब ADएम से मिलने पहुंचीं तो अधिकारी नदारद थे और फोन भी रिसीव नहीं किया गया। बाद में पहुंचे अधिकारी ने सांसद और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ अभद्रता की और सांसद से कहा, “जहां शिकायत करनी हो कर दीजिए।”
सपा नेताओं ने इसे सांसद के विशेषाधिकार का हनन बताते हुए अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन पर सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद समेत कई नेताओं के हस्ताक्षर हैं।
– राजेन्द्र चौधरी, मुख्य प्रवक्ता, सपा
रिपोर्ट: ओमवीर सिंह थाना शाही रिपोर्टर