स्थानीय लोगो ने सुअरो से खेती की सुरक्षा को लेकर, नगर परिषद बारीगढ़ मे दिया आवेदन

बारीगढ़:- नगर परिषद बारीगढ़ के रहवासी क्षेत्रो मे इन दिनो पालतू देशी सुअरो के आतंक से स्थानीय रहवासी एवं किसान बेहद परेशान है क्योंकि पालतू देशी सुअर मालिको द्वारा कई सैकड़ों की तादाद में सुअरो को पाला गया है इन पालतू सुअरो से मालिक लाखों की तादाद में मासिक कमाई भी करते है परन्तु इनके रहने के लिए कोई निश्चित आवास नही बनाया गया है ना ही इनके रखरखाव की कोई उचित व्यवस्था की गई है

बल्कि इन्हें दिन रात नगर के रहवासी इलाके एवं आसपास के क्षेत्रों में खुला छोड़ा गया है जिससे यह पालतू सूअर अचानक सड़क से गुजर करते नजर आते हैं और इनके अचानक गुजरने से मुख्य मार्ग से निकलने वाले लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे बड़ी घटनाएं भी घटित हो रही हैं साथ ही यह सूअर रहवासी इलाके के नजदीकी खेतों में जाकर किसान द्वारा उठाई गई लाखों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं इन सुअर मालिकों से स्थानीय लोगों ने अनेकों बार इनके रखरखाव के लिए कहा है

परंतु सुअर मालिको द्वारा उचित रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, पालतू सुअरो से परेशान लोगों ने नगर परिषद में की शिकायत आज नगर परिषद बारीगढ़ में दर्जनों स्थानीय लोगों ने नगर में पालतू सुअरों के आतंक से परेशान होकर नगर परिषद बारीगढ़ के सीएमओ को एक लिखित शिकायती आवेदन दिया है जिसमें नगर में घूम रहे आवारा सुअरो के मालिको से उनके रहने की लिए एक निश्चित स्थान की व्यवस्था के लिए निवेदन किया गया है

साथ ही रहवासी इलाके के नजदीकी क्षेत्र में किसानो द्वारा लाखों रुपए खर्च कर उगाई गई चने, सरसो की खड़ी फसलों को इन आवारा घूम रहे पालतू सुअरों ने नष्ट कर दिया है जिससे सुअर मालिको से नष्ट हुई लाखो रुपये की फसलो का मुआवजा दिलाने जाने की मांग की गई है।
इनका है कहना
इस संबंध में गौरिहार तहसीलदार से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि पालतू सुअर मालिकों के खिलाफ

इनकी व्यवस्था को लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे और यदि 2 दिवस के अंदर ही इनकी व्यवस्था नहीं की गई तो सुअर मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाही कर, इन आवारा सुअरों को पकड़वाकर बाहर इनकी नीलामी करवाई जाएगी, इस संबंध में जब नगर परिषद बारीगढ़ के प्रभारी सीएमओ से बात की गई

उनके द्वारा कहा गया कि नगर में पालतू सुअरो के आतंक को लेकर जो आज आवेदन प्राप्त हुआ है उसमें तत्काल हि नगर में पालने वाले सुअर मालिकों मे विहारी कुण्डे,खेमचंद कुण्डे, पट्टू कुण्डे ,रमेश कुण्डे को हमारे द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं और दो दिवस के अंदर ही सुअरो मालिकों ने यदि इनके रहने की निश्चित व्यवस्था नहीं की तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह चौहान, ब्यूरो चीफ

संपादक के बारे में

Scroll to Top