फतेहपुर:- कस्बे में स्थित स्वर्गीय दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा मे मोमबत्ती जलाकर हवाई हादसे मे शहीद हुये सैन्य अफसरो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तो आखो से अश्रु छलक पड़े। महाविद्यालय की प्रबंधिका मिथिलेश कुमारी ने बताया कि बुद्धवार को तमिलनाडु के कुन्नूर मे एम आई 17वी-5हेलीकाप्टर के क्रैंश होने से हुई दुर्घटना मे शहीद हुये
देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य ग्यारह सैन्य अफसरो को महाविद्यालय में नम आखो से श्रद्धांजलि दी गई है ।इस दौरान शोक से लोगो के सर झुक गये।आखो से अश्रु छलक पड़े। स्वर्गीय दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा आसमयिक दुर्घटना से देश ने मां भारती के बहादुर सपूत को खो दिया है।
सैन्य अफसरो का देश के प्रति दिए गये योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता है।इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आफताब अहमद शिक्षण गण राजेन्द्र प्रसाद अतुल सिंह रघुबीर सिंह अमरनाथ विनेश कुमार सचान एवं एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकायेंसमस्त छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य ग्यारह सैन्य अफसरो को महाविद्यालय में नम आखो से श्रद्धांजलि दी गई है ।इस दौरान शोक से लोगो के सर झुक गये।आखो से अश्रु छलक पड़े। स्वर्गीय दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा आसमयिक दुर्घटना से देश ने मां भारती के बहादुर सपूत को खो दिया है।
सैन्य अफसरो का देश के प्रति दिए गये योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता है।इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आफताब अहमद शिक्षण गण राजेन्द्र प्रसाद अतुल सिंह रघुबीर सिंह अमरनाथ विनेश कुमार सचान एवं एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकायेंसमस्त छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट नितिन कुमार, संवाददाता

