
जिला ब्यूरो चीफ नितिन यादव
हाथरस:पिछले दिनों प्रदेश की योगी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सरकार के विरुद्ध पोल खोल पदयात्रा निकले जाने पर प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जनों के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखे जाने के विरोध में आज सोमवार को सादाबाद कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तहसील सादाबाद मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी महोदय को राज्यपाल के नाम के ज्ञापन दिया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लिखी गई झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की गई और सादाबाद विधानसभा में व्याप्त जन समस्याओं, जल भराव, टूटी हुई सड़कें, सीवर, स्मार्ट बिजली मीटर आदि के जल्द समाधान की बात रखी।
इस दौरान शहर अध्यक्ष अनुज शर्मा, पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष जैनुद्दीन साहब, तीनों ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, हरिमोहन शर्मा, दिनेश चौधरी, NSUI अध्यक्ष विकास चौधरी, हरेंद्र गुप्ता, रवि मोहम्मद्, आरपी दीक्षित, लोकेश चौधरी, करण कुशवाहा, सोनू कुरैशी, असलम, लोकेश नागर आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।