
हाथरस। ग्रीन एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर हाथरस जिले के सादाबाद तहसील में किसानों का आक्रोश मंगलवार को खुलकर सामने आया। किसानों ने स्पष्ट कहा कि वे अपनी ज़मीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे, जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा।
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने एकजुट होकर एसडीएम सादाबाद संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने ग्रीन एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की जा रही ज़मीन का विरोध जताया।
मुआवजा और अन्य समस्याओं को लेकर रखी गईं मांगे
किसान यूनियन के नेता चंद्रेश चौधरी ने महापंचायत के बाद किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखते हुए कहा—
सरकार द्वारा दिया जा रहा मुआवजा बेहद कम है। इतनी कम राशि में किसान अपनी पुश्तैनी ज़मीन नहीं देंगे। मुआवजा उचित और समय से मिलना चाहिए।”
चौधरी ने यह भी कहा कि ग्रीन एक्सप्रेसवे परियोजना के नाम पर किसानों पर दबाव डालना अनुचित है। इसके अलावा उन्होंने किसानों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष उठाईं और उन्हें लिखित ज्ञापन के रूप में सौंपा गया।
आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं और मुआवजे में कोई सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज़ करेंगे।
रिपोर्ट
नितिन यादव जिला ब्यूरो चीफ हाथरस