
जिला ब्यूरो चीफ नितिन यादव
हाथरस:आज बुधवार को हाथरस जिला के सादाबाद क्षेत्राधिकारी की कमान अब संभालने की जिम्मेदारी अमित पाठक को दी गई है।
बही अब तक क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशु माथुर सादाबाद की कमान संभाल रहे थे। हिमांशु माथुर को सीओ यातायात साइबर क्राइम नियुक्त किया गया है।