
रिपोर्ट: नितिन यादव, जिला ब्यूरो चीफ – इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क
हाथरस:
जनपद हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद लगभग आधा किलोमीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद जब बाइक से निकली चिंगारी ने बस में आग पकड़ ली, तो घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक की पहचान कराने में जुट गई। लगभग दो घंटे बाद युवक की शिनाख्त हुई तो परिवार को सूचना दी गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान हरेंद्र उर्फ़ शीलू पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बहादुरपुर भूप (थाना सादाबाद, हाथरस) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरेंद्र अपनी बाइक से ननिहाल अलीगढ़ जा रहा था, तभी यह हादसा हनुमान चौकी क्षेत्र में हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगजनी की घटना की भी जांच शुरू कर दी गई है।