
उत्तर प्रदेश हाथरस
ब्यूरो चीफ नितिन यादव
हाथरस : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के आदेशानुसार पार्टी की सदस्यता दिलाओ अभियान के तहत युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद, तथा युवा राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रवेन्र्द सिंह पटेल एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दिल नवाज खान (पूर्व विधायक ) के आव्हान तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व्रज क्षेत्र डा. इरफान खान के मार्ग दर्शन में सदस्यता दिलाओ अभियान को निरंतर जारी रखते हुये आज बुधवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनपद हाथरस जिला अध्यक्ष कप्तान खान एव युवा राष्ट्रीय लोकदल जनपद हाथरस के जिला अध्यक्ष चौधरी महीपाल सिंह ने संयुक्त रूप से विधान सभा सादाबाद के ग्राम घूंचा में अमीन खान के आवास पर कैम्प लगाकर विधिवत पार्टी की सदस्यता बही में प्राथमिक सदस्यता रसीद भरकर तथा सदस्यता बही भेंट 24 लोगों को राष्ट्रीय लोकदल की दौनों के द्वारा सदस्यता दी गयी l पार्टी की सदस्यता लेने वाले व्यक्तियों के नाम क्रमश मुसाहिद हुसैन, अयूब खान, कदीर खान, मुन्शी खान, शहाबुद्दीन खां, भूरे खां, मौ. रफी, डंबर खां,, रामबीर, मौ. शमसुद्दीन वकील खान, मौ. यामीन, अरमान खान, चमन, मौ इशाक, शद्दू खां, मुनीर खां आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह में सभी ने अपनी अपनी आस्था व्यक्त की साथ ही पार्टी की रीति एवँ नीतियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुये युवा जिला अध्यक्ष चौधरी महीपाल सिंह द्वारा सदस्यता लेने वाले सभी को बताया तथा सभी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया l सदस्यता दिलाओ कैम्प में सदस्यता देते समय युवा जिला अध्यक्ष चौधरी महीपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुनमुन चौहान है, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कप्तान खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इशाक भाई, नेत्र पाल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत गोबरा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे l