
हाथरस
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित आर.ओ./ए.आर.ओ.-2023 परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि वे परीक्षा के दौरान अपने दायित्वों का पूरी सजगता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता से निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि “परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और परीक्षा के दौरान लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
डीएम ने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों को सुविधा मिले, इसके लिए सभी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
नितिन यादव
जिला ब्यूरो चीफ – हाथरस