
हाथरस:ग्राम पंचायत कजरौठी में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गिजरोला मूल निवासी और वर्तमान में कजरौठी में रह रहे विष्णु कुमार (25 वर्ष), पुत्र रनवीर, की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी शोक में डूबे हुए हैं और हर कोई इस अकस्मात मृत्यु से स्तब्ध है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
रिपोर्टर: नितिन यादव
जिला ब्यूरो चीफ, हाथरस