
हाथरस (जिला संवाददाता)। थाना सादाबाद क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नारायणपुर के समीप रजवाह में एक युवती का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे मामले ने रहस्य का रूप ले लिया है।
घटना को लेकर पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हैं—
1. आखिर युवती कौन है?2. वह कहां की रहने वाली है?
3. क्या उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है?
4. या फिर पानी के बहाव में शव यहां तक पहुंचा है?
इस बीच पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और टीम बनाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – नितिन यादव, जिला ब्यूरो चीफ